वाराणसी
चोलापुर पुलिस के हत्थे चढ़ा 25 हजार का इनामी बदमाश

वाराणसी। चोलापुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने एक लंबे समय से फरार चल रहे गोवध अभियुक्त को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता प्राप्त की है। डेढ़ साल पहले दर्ज पशु क्रूरता अधिनियम के एक मामले में फरार अभियुक्त विकास पुत्र चुलबुली, निवासी खेवशीपुर, थाना जलालपुर, जौनपुर पर 25,000 का इनाम घोषित किया गया था।
एसीपी सारनाथ अतुल अंजान त्रिपाठी ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम निरंतर प्रयासरत थी। चोलापुर थाना प्रभारी राकेश कुमार गौतम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर विकास को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Continue Reading