वाराणसी
चोरों के गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस के हत्थे चढ़े तीन अभियुक्त
वाराणसी। महाकुंभ और महाशिवरात्रि के अवसर पर वाराणसी में उमड़ी भीड़ का फायदा उठाकर मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह का थाना कोतवाली पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस टीम ने हरिश्चंद्र पार्क से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से चोरी के 9 एंड्रॉयड मोबाइल बरामद किए गए।
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत, पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन और अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में शिवा सिंह (पश्चिम बंगाल), जीत माली (बिहार) और दीवाना कुमार (पश्चिम बंगाल) शामिल हैं। पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि भारी भीड़ का फायदा उठाकर वे श्रद्धालुओं के मोबाइल चोरी करते थे।
बरामद मोबाइल में से एक मोबाइल की चोरी की घटना पहले से दर्ज मुकदमे से जुड़ी मिली, जिसके आधार पर अभियुक्तों पर अतिरिक्त धाराएं लगाई गई हैं। शेष मोबाइल की चोरी के मामलों में भी कानूनी कार्रवाई जारी है।
गिरफ्तारी और बरामदगी थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा 28 फरवरी 2025 को हरिश्चंद्र पार्क से की गई। इस ऑपरेशन में कई पुलिस अधिकारी और कांस्टेबल शामिल रहे। पुलिस की इस कार्रवाई से श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिली है, और वाराणसी पुलिस का यह प्रयास अपराधों पर लगाम लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ है।