Connect with us

मऊ

चोरी के सामान सहित मन्दिरो में चोरी करने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

Published

on

मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ)। स्थानीय कोतवाली में मंगलवार दोपहर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में मंदिरों में हो रही विभिन्न चोरियों का पर्दाफ़ास किया गया। साथ ही चोरी में संलिप्त शातिर और वांछित अभियुक्त को सामान सहित पेश किया गया। पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए उसे न्यायालय भेंज दिया।

क्षेत्राधिकारी शीतला प्रसाद पांडेय ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक कमल कान्त वर्मा के नेतृत्व में वरिष्ठ उप निरीक्षक मिथलेश कुमार, चौकी प्रभारी कस्बा राम अवध मय हमराह पुलिस बल के साथ रेलवे स्टेशन के पास मौजूद थे और पुलिस बल द्वारा आपस में क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाओं को रोकने व अपराधियों के धर पकड़ के संबंध में वार्ता कर रहे थे कि मुखबिर खास ने आकर सूचना दिया कि एक व्यक्ति चोरी का जेवरात लेकर अपनी गाड़ी मोपेड से करहाँ की तरफ से जमीन बरामदपुर होते हुए मुहम्मदाबाद के रास्ते घोसी जा रहा है।

यदि जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता हैं।मुखबीर की सूचना पर पुलिस बल द्वारा रेलवे क्रासिंग करहां रोड पहुंचकर मुखबिर द्वारा बताये गये व्यक्ति को मोपेड़ गाड़ी सहित पकड़कर नाम पता पूछते हुए तलाशी ली गयी तो उसने अपना नाम संदीप यादव पुत्र सूर्यनाथ यादव निवासी ग्राम शमशाबाद थाना रानीपुर बताया।

उसने अपनी उम्र करीब 32 वर्ष बताया तथा जामा तलाशी में दो अदद झोला एक कपड़े का चेकदार झोला व प्लास्टिक का झोला बरामद हुआ।

जिसमें स्थानीय कोतवाली के मुकदमो से सम्बन्धित चोरी गये सामान व अन्य मन्दिरों से चोरी किया हुआ सामान बरामद हुआ। पकड़े गये व्यक्ति के हुलिया को दिनांक 26 जुलाई को इदारतगंज स्थित काली मन्दिर में हुई चोरी की घटना का सीसीटीवी फुटेज मे आये चोरी करने वाले व्यक्ति के चेहरे से मिलान किया गया तथा दिनांक 02 जून को मुहल्ला सैदपुर वार्ड नं. 06 मे स्थित प्राचीन दुर्गा मन्दिर में सीसीटीवी फुटेज मे आये चोरी करने वाले व्यक्ति के चेहरे से मिलान किया गया तो पकड़े गये व्यक्ति का चेहरा एक ही मिला।

Advertisement

पकड़े गये व्यक्ति से बरामद शुदा सामानो के बारे में पूछा गया तो उसने अपनी गलती की मांफी मांगते हुए बताया कि एक छत्रप, एक करधनी, एक जोड़ी पायल, एक लाकेट व एक चेन को पिछले शनिवार की रात्रि मुहल्ला इदारत गंज कस्बा मुहम्मदाबाद गोहना काली जी के मन्दिर से शीशा तोड़कर मैने चोरी किया था।

शीशा तोड़ते समय मेरे दाहिने हाथ की हथेली कट गयी थी कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि लगभग 7-8 महीने पहले मैनें मुहल्ला सैदपुर कस्बा मुहम्मदाबाद के प्राचीन दुर्गा मन्दिर से एक मांगटीका, एक नथिया व एक झुमका चोरी किया था। उसी मन्दिर से 02 महीने पहले भी मैने एक झुमका चोरी किया था।

दो माह पहले चोरी किया हुआ झुमका व 7-8 माह पहले चोरी किया हुआ झुमका व नथिया जिसे मैने किसी अनजान व्यक्ति को अपने खर्चे के लिए बेच दिया था। विक्री का कुछ पैसा मैने खर्च कर दिया शेष पैसा जो 1350 रुपया बरामद हुआ हैं वह उसी विक्री का बचा हुआ पैसा हैं।

अन्य बरामद सामान के बारे में पूछा गया तो बताया कि मैने काफी दिनों पहले रात्रि में मऊ व आस-पास के जनपदों के थाना अंतर्गत मंदिरों में जाकर सामान चुराया है लेकिन मुझे रात्रि होने के कारण सही जानकारी नही है कि वह मंदिर किस गाँव का था। आज मै चोरी किये गये सभी सामानों को बेचने के लिए जा रहा था कि आप लोगों ने पकड़ लिया।

पकड़े गये व्यक्ति के कब्जे से चोरी का माल उसे जुर्म की धारा व गिरफ्तारी का कारण बताते हुए समय करीब 06.05 बजे सुबह हिरासत पुलिस में लिया गया।

Advertisement

क्षेत्राधिकारी शीतला प्रसाद पांडेय ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमलकांत वर्मा सहित उप निरीक्षक मिथलेश कुमार, उप निरीक्षक रामअवध, हेड कांस्टेबल अखिलेश यादव, मनोज शर्मा, सत्यप्रकाश, कंप्यूटर आपरेटर संजय गुप्ता, आरक्षी निर्भय सिंह, अनुराग यादव, अंशुमान शुक्ला, सतीश सोनी, सोनू सिंह, मंशा राम चौरसिया, विकास यादव आदि पूरी पुलिस टीम को शाबासी दी है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page