गाजीपुर
चोरी की बाइक के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार

गाजीपुर। थाना कोतवाली पुलिस ने अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार वादी श्रीकेश तिवारी पुत्र अवधेश नारायण तिवारी निवासी इंद्रपुर छिड़ी थाना शादियाबाद की मोटरसाइकिल संख्या UP61J0939 जिला अस्पताल गाजीपुर से 7 जुलाई को चोरी हो गई थी। इस संबंध में थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया गया था।
पुलिस टीम ने मामले की जांच के दौरान घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आरोपियों की पहचान कर ली। मुखबिर की सूचना पर दोनों अभियुक्तों को ग्राम भटौली के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए अभियुक्तों में रामप्रवेश साहनी (35 वर्ष) पुत्र गौरीशंकर साहनी निवासी आदर्श बाजार थाना कोतवाली और कुंदन बिंद (35 वर्ष) पुत्र दरबारी बिंद निवासी भटौली थाना कोतवाली, गाजीपुर शामिल हैं। इनके पास से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
पुलिस के अनुसार रामप्रवेश साहनी के खिलाफ थाना कोतवाली में पूर्व में भी मुकदमा दर्ज है। वहीं कुंदन बिंद के खिलाफ 2021 में धारा 354, 376, 504 भादवि व 5/6 पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज हो चुका है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पांडेय, उपनिरीक्षक शैलेश कुमार यादव व उनकी टीम शामिल रही। पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।