मऊ
चोरी का मोबाइल बरामद, चार शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
मऊ। पुलिस अधीक्षक इलामारन के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्रि के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी मधुबन अभय कुमार सिंह के नेतृत्व में रामपुर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।
थाना रामपुर पुलिस द्वारा क्षेत्र में गश्त और चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर फतेहपुर मंडाव पुलिया के पास से चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के पास से चोरी की एक अदद विवो मोबाइल फोन बरामद हुई।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में अमित यादव निवासी अनवरपुर थाना मधुबन, शाह आलम उर्फ नाटे निवासी सिपाह थाना मधुबन, राकेश यादव निवासी सिपाह थाना मधुबन और सतीश यादव उर्फ टुन्नु निवासी दरियाबाद थाना मधुबन शामिल हैं।
इन सभी के विरुद्ध मु0अ0सं0 90/25 धारा 303(2), 115(2), 351(2), 352 बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस ने सभी अभियुक्तों को न्यायालय में प्रस्तुत किया।
गिरफ्तारी और बरामदगी की इस कार्रवाई को उपनिरीक्षक अशोक तिवारी, चौकी प्रभारी ढढ़वल, उपनिरीक्षक अभिषेक तिवारी तथा कांस्टेबल संजय कन्नौजिया, विकास मौर्या, निलेश मिश्रा और विनोद यादव ने अंजाम दिया। यह कार्रवाई थाना रामपुर पुलिस की सतर्कता और त्वरित प्रतिक्रिया का परिणाम है, जिससे क्षेत्र में चोरी जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने में सहायता मिलेगी
