Connect with us

पूर्वांचल

चाहे जो हो मजबूरी, हमारी मांगे हो पूरी

Published

on

रिपोर्ट – अब्दुल वाहिद

भदोही। उत्तर प्रदेश डिप्लोमो इंजीनियर्स महासंघ से संबद्ध सिविल डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ जिला इकाई सिंचाई विभाग के आंदोलनकारी पदाधिकारियों ने मंगलवार को जिला पहुंच कर मांगों से संबंधित हुंकारी। मुख्यमंत्री के नाम संबोधित मांगपत्र एसडीएम मुख्यालय आकाश कुमार को सौंपा।

जिलाध्यक्ष पुष्पराज ने कहा कि कोई भी मजबूरी हो लेकिन हमारी मांगे नहीं मानी गई तो प्रदेश व्यापी अनिश्चित कालीन आंदोलन की रणनीति सफल की जाएगी। बताया कि सिंचाई विभाग ही नहीं बल्कि दर्जन भर से अधिक तकनीकी विभागों में कार्यरत दर्जनों अवर अभियंताओं की पीड़ा कोई सुनने को तैयार नहीं। जबकि यह अवर अभियंता अपनी अर्हताओं को पूर्ण करने के बावजूद अपने हक-अधिकार से वंचित किये जा रहे हैं।

बीते दिनों उठी आवाज को दबाने के लिए विभागीय जिम्मेदारों ने ही आश्वासन-दर-आश्वासन देकर शांत करा दिया लेकिन वर्ष भर से लंबित मांगे कब पूर्ण होंगी इसकी न कोई तिथि निर्धारित हो रही है न समय। 22 जुलाई से जारी प्रदेश व्यापी इस आंदोलन का क्रम तब तक चलता रहेगा जब तक अवर अभियंता संवर्ग की विसंगतियां दूर होंगी। आगे मंडल तो प्रादेशिक महासंगम में सभी जिलों की सहभागिता संघ की जीत साबित करेगी। आंदोलन का असर है कि विभाग स्तर से अभी तक मात्र दो मांगों पर सहमति जताई है शेष 20 मांगों का संघर्ष इसी बार निर्णायक रूप लेकर दम लेगा।

हुंकार भरने वालों में मुख्तार अली, विकास यादव, सनोज यादव, उत्तर कुमार, गौरव कुमार, विवेक यादव, रविकुमार, राशिद, मनोज बिंद आदि रहे। एसडीएम मुख्यालय आकाश कुमार ने आंदोलनकारी पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि उनकी मांगों से संबंधित पत्र शासन को भेज दिया जाएगा।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa