Connect with us

वायरल

चावल मिल में भीषण आग, पांच मजदूरों की मौत

Published

on

बहराइच। जिले के दरगाह इलाके स्थित राजगढ़िया राइस मिल में शुक्रवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि मिल परिसर में अफरातफरी मच गई। इस हादसे में पांच मजदूरों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग मिल के ऊपरी हिस्से में लगी थी। मिल में काम कर रहे मजदूरों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन घने धुएं में फंसने के कारण वे दम घुटने से अपनी जान गंवा बैठे। घटना के बाद प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को इलाज के लिए लखनऊ भेजा।

प्रशासनिक कदम: घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी मोनिका रानी ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर घायलों का हाल जाना। आग के कारणों की जांच के लिए प्रशासनिक अधिकारियों की एक टीम मौके पर भेजी गई है। डिकल कॉलेज के सीएमएस डॉ. एमएम त्रिपाठी ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की और बताया कि घायलों का प्राथमिक इलाज कर उन्हें लखनऊ रेफर किया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि आग के कारणों की तकनीकी जांच की जा रही है। अगर लापरवाही पाई जाती है, तो मिल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa