वाराणसी
चार जुआरी रंगे हाथ गिरफ्तार, नकदी बरामद
वाराणसी। सार्वजनिक स्थलों पर जुए के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना चेतगंज पुलिस ने तेलियाबाग तिराहे के पास जुआ खेलते हुए चार लोगों को मौके से गिरफ्तार किया है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि तेलियाबाग तिराहे के समीप भैरो भोजनालय के बाहर कुछ लोग ताश के पत्तों पर जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी, जहां चार व्यक्ति जुआ खेलते हुए पकड़े गए। तलाशी के दौरान मौके से 52 ताश के पत्ते, मालफड़ के 300 रुपये और आरोपियों की जामा तलाशी से कुल 1060 रुपये नकद बरामद किए गए।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान राजकुमार गुप्ता उर्फ राधेश्याम गुप्ता, आलाराम जायसवाल उर्फ रामनाथ जायसवाल, मोहनलाल उर्फ शिवचिंतन और अनिल कुमार पाण्डेय उर्फ रामजी पाण्डेय के रूप में हुई है। सभी आरोपी थाना चेतगंज क्षेत्र के निवासी बताए गए हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत विधिक कार्रवाई की है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से सार्वजनिक स्थानों पर अवैध गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और इस तरह के अभियान आगे भी जारी रहेंगे।
