पूर्वांचल
चार करोड़ के फर्जी भुगतान में चार निरीक्षक निलंबित
मडियाहूं बाईपास घोटाला
जौनपुर में मडियाहूं बाईपास के लिए अधिग्रहित जमीन के मामले में एक बड़ा वित्तीय घोटाला सामने आया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया है। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-135 ए के लिए जमीन अधिग्रहण के दौरान चार राजस्व निरीक्षकों और अन्य कर्मचारियों द्वारा 4 करोड़ रुपये से ज्यादा का फर्जी भुगतान किया गया।
जांच में पता चला कि इन कर्मचारियों ने जाली दस्तावेजों के आधार पर 46 काश्तकारों की फर्जी पत्रावलियां तैयार की और भुगतान के लिए चेक जारी किए थे। इन दस्तावेजों के सहारे काश्तकारों को खड़ा कर 4,54,42,759 रुपये का चेक जारी किया गया जिसमें से 4,00,29,741 रुपये का भुगतान भी हो चुका था।
जांच के बाद 54,13,018 रुपये के चेक को रद्द कर दिया गया। इस मामले में दोषी पाए गए चार राजस्व निरीक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने सभी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया है और राजस्व विभाग से बाकी कर्मचारियों के खिलाफ भी जांच शुरू कर दी है।