वाराणसी
चाइनीज मंझा से व्यापारी नेता घायल, हॉस्पिटल में भर्ती
रिपोर्ट – जगदीश शुक्ला
वाराणसी| काशी के सड़कों पर पतंग की चाइनीज, डोरा अब तक ना जाने कितने राहगीरों की जान ले चुकी है कितने बुरी तरह जख्मी होकर अस्पताल में जा चुके हैं ए शायद पुलिस के रिकॉर्ड में दर्ज नहीं है
चाइनीज मंझा से व्यापारी नेता घायल।
एक चीज जरूर दर्ज होती है वह है इस प्रतिबंधित मांझा को बेचने वाले के माल सहित गिरफ्तारी व महकमे की कार्रवाई पर सवालिया निशान लगाती है इतनी शक्ति वह धरपकड़ के बाद चाइनीज मांझा मिलीभगत की परेती, पर काफी दूर तक ढीली जा रही है जो लगातार बेकसूर लोगों के जीवन की डोर काटने पर अमादा है बताते चलें कि रविवार को ऐसी ही दर्दनाक घटना लोगों में आक्रोश का कारण बन रही है बताते चलें कि नगर उद्योग व्यापार मंडल के कोषा अध्यक्ष एवं नगर निगम के नामी पार्षद जितेंद्र लालवानी लहरतारा के पास चाइनीज मंझे से बुरी तरह घायल हो गए आनन-फानन में उन्हें सुंदरपुर स्थित निजी हॉस्पिटल में इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है परिजनों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही का यह नतीजा है की ऐसी घटना लगातार हो रही है पतंगबाजी का सीजन भी नहीं है आफ सीजन ने भी खूब फल फूल रहा है धंधा|