अपराध
चलती गाड़ी पर हमला, तीन लोग घायल
वाराणसी के पुराना आरटीओ तिराहे पर शनिवार रात अज्ञात हमलावरों ने एक चलती गाड़ी पर अचानक पत्थरबाजी कर दी। इस हमले में गाड़ी में सवार तीन लोग घायल हो गए, जिनमें बृजेश सिंह और उनके दो साथी शामिल हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बृजेश सिंह अपनी कार से कहीं जा रहे थे, तभी छह अज्ञात हमलावरों ने घेरकर उनकी गाड़ी पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। हमले से वाहन के सभी शीशे चकनाचूर हो गए और अंदर बैठे लोग घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भिजवाया और मामले की जांच शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस हमलावरों की पहचान और हमले के पीछे की वजह तलाशने में जुटी है।
Continue Reading