गाजीपुर
चम्पारण मटन हांडी दुकान बनी हुड़दंगियों की पनाहगाह, पुलिस पर मिलीभगत का आरोप

गाजीपुर। सदर तहसील के लंका क्षेत्र में “चम्पारण मटन हांडी” के नाम पर संचालित दुकान अवैध शराबियों का अड्डा बनती जा रही है। बस स्टैंड के आसपास यात्रियों, खासकर महिलाओं को दिन-रात असुरक्षा और असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
यात्रियों का कहना है कि जब से यह दुकान खुली है, तब से माहौल बिगड़ गया है। नशे में धुत लोग खुलेआम हुड़दंग मचाते हैं। इस जगह पर पुलिस का कोई डर नहीं है और न ही कोई नियंत्रण नजर आता है। यात्रियों का आरोप है कि पुलिस प्रशासन इस दुकान से पैसे लेकर आंखें मूंदे बैठा है। शराबियों की मौजूदगी के कारण महिलाएं बस का इंतजार भी नहीं कर पा रही हैं। मामला अब आम जन की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था से जुड़ा गंभीर विषय बन गया है।
यात्रियों और स्थानीय नागरिकों की मांग है कि इस दुकान को तत्काल यहां से हटाया जाए और अन्यत्र शिफ्ट किया जाए, ताकि बस स्टैंड का माहौल पुनः सुरक्षित और शालीन बन सके। अब देखना यह है कि प्रशासन जागता है या यह अड्डा और गहराता है।