चन्दौली
चंदौली-वाराणसी रिंग रोड पर रोक के बाद भी दौड़ रहे बड़े वाहन, पुलिस मौन

चंदौली। विधानसभा मुगलसराय के पचफेड़वा में विगत दिनों बहुप्रतीक्षित चंदौली-वाराणसी रिंग रोड पर आवागमन शुरू किया गया। उक्त मार्ग पर ट्रायल के रूप में छोटे वाहनों की आवाजाही का आदेश जिला प्रशासन द्वारा दिया गया, ताकि गंगा पर बने पुल की क्षमता का परीक्षण किया जा सके। लेकिन डीएम के आदेश के बाद भी चंदौली-वाराणसी रिंग रोड पर पुलिस कर्मियों की मिलीभगत से आठ चक्का व दस चक्का वाहनों का आवागमन धड़ल्ले से किया जा रहा है। इससे लोगों में बड़े हादसे को लेकर शंका उत्पन्न होने लगी है।
बताते चलें कि जनपदवासियों को सुलभ आवागमन व समय की बचत के लिए चंदौली-वाराणसी रिंग रोड का निर्माण किया गया है, लेकिन उक्त मार्ग पर अभी बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित किया गया है। इसके बाद भी पुलिस कर्मियों की मिलीभगत से उक्त मार्ग पर दिन-रात बिना किसी रोक-टोक के टैंकर सहित दस चक्का व सोलह चक्का के वाहनों की आवाजाही हो रही है।
जनपदवासियों का कहना है कि रिंग रोड पर जिलाधिकारी का आदेश हवा-हवाई साबित हो रहा है। बड़े वाहनों की आवाजाही से पुल के क्षतिग्रस्त होने का खतरा बढ़ गया है। लोगों ने डीएम का ध्यान आकृष्ट कराते हुए रिंग रोड पर बड़े वाहनों के आवागमन को प्रतिबंधित करने की मांग की है।