चन्दौली
चंदौली पहुंचे सीएम योगी, कलेक्ट्रेट में अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक

चंदौली। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन गुरुवार को दोपहर लगभग तीन बजे जिला मुख्यालय पर हुआ। इस दौरान जगदीशसराय स्थित एक प्राइवेट स्कूल में बनाए गए हेलीपैड पर उनका हेलीकॉप्टर उतरा। तत्पश्चात मुख्यमंत्री का काफिला सड़क मार्ग से कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में ‘एक पेड़ मां के नाम’ के तहत पौधारोपण कर आमजन को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान सैयदराजा विधायक सुशील सिंह, राज्यसभा सांसद साधना सिंह, राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह, जनपद के प्रभारी मंत्री संजीव गोंड, विधायक रमेश जायसवाल, विधायक कैलाश आचार्य, जिला अध्यक्ष काशीनाथ सिंह, जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग, पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हे सहित अन्य उच्च अधिकारी उपस्थित रहे। तत्पश्चात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारी कार्यालय के सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों संग समीक्षात्मक बैठक की शुरुआत की।