Connect with us

चन्दौली

चंदौली को मिलेंगी तीन एक्सप्रेसवे की सौगात, बड़े उद्योग स्थापित होंगे: योगी आदित्यनाथ

Published

on

चंदौली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जनपद चंदौली कृषि प्रधान जिला होने के साथ ही शीघ्र ही औद्योगिक प्रधान जनपद भी बनेगा। सरकार के प्रयास से यहां बड़े उद्योगपतियों द्वारा उद्योग लगाने की पहल शुरू की जा रही है, जिससे सैकड़ों बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।

जिलाधिकारी कार्यालय में पत्र प्रतिनिधियों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि जनपद चंदौली के विकास के लिए तीन एक्सप्रेसवे की सौगात मिलेगी। एक्सप्रेसवे के माध्यम से राजधानी तक पहुंचने में समय और दूरी की बचत होगी।

उन्होंने कहा कि चंदौली उत्तर प्रदेश का आखिरी जिला है और यह बिहार प्रांत की सीमा पर स्थित है। मेडिकल कॉलेज में बाबा कीनाराम की प्रतिमा का अनावरण शीघ्र किया जाएगा। इसके अलावा न्यायालय भवन का शिलान्यास भी होगा।

Advertisement

मुख्यमंत्री ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में एलिवेटेड पुल के निर्माण का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है और महाविद्यालय में विज्ञान वर्ग की पढ़ाई के लिए शीघ्र पहल की जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में चंदौली के विकास के लिए कटिबद्ध है। यह मेरा सौभाग्य है कि महापुरुषों की तपोभूमि जनपद चंदौली में आने का अवसर प्राप्त हुआ। इसके पूर्व मुख्यमंत्री ने जनपद के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लिया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa