अपराध
घूस लेते वाणिज्य कर विभाग का अमीन गिरफ्तार
भ्रष्टाचार निवारण संगठन की बड़ी कार्रवाई
वाराणसी में एंटी करप्शन टीम ने वाणिज्य कर विभाग के संग्रह अमीन सिकंदर कुमार सोनकर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने एक फर्म का फ्रीज खाता फिर से खोलने के लिए 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। पीड़ित ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से की, जिसके बाद जाल बिछाकर आरोपी को धर दबोचा गया।
महमूरगंज के सुदामापुर निवासी हिमांशु राय की फर्म का खाता हाल ही में बंद हो गया था। सभी दस्तावेज पूरे होने के बावजूद अमीन ने पहले 20 हजार रुपये की मांग की, फिर 10 हजार रुपये में सौदा तय हुआ। जैसे ही पीड़ित ने चेतगंज की हथुआ मार्केट में अमीन को पैसे दिए, एंटी करप्शन टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी को कैंट थाने ले जाया गया, जहां उसके खिलाफ केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने कहा कि पूछताछ के बाद आरोपी को भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट में पेश किया जाएगा।