गाजीपुर
घायल मजदूर की मौत, परिवार में कोहराम
पत्नी के छोड़ने और आर्थिक तंगी से था परेशान
गाजीपुर के जमानियां क्षेत्र में हुए रेल हादसे में घायल मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई। सुहवल थाना क्षेत्र के तारीघाट स्टेशन के होम सिग्नल के पास छोटू प्रजापति (32) एक दिन पहले ट्रेन की चपेट में आ गए थे। गंभीर रूप से घायल छोटू को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां सोमवार देर रात उन्होंने दम तोड़ दिया।
परिजनों के अनुसार, छोटू की शादी करीब 10 साल पहले रंजना से हुई थी, लेकिन कुछ समय पहले उनकी पत्नी उन्हें छोड़कर चली गई। इस घटना के बाद से वह मानसिक तनाव और आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे।
हादसे के चश्मदीदों के मुताबिक, छोटू अचानक चलती मेमू ट्रेन के आगे कूद गए थे, जिससे उनके दोनों पैर कटकर अलग हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को 108 एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया, लेकिन गंभीर चोटों के कारण उनकी जान नहीं बच सकी।
छोटू चार भाइयों में तीसरे नंबर पर थे और उनके दो छोटे बच्चे हैं—एक बेटा और एक बेटी। उनकी मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया, जबकि पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।
सुहवल थाना प्रभारी निरीक्षक राजू दिवाकर ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।