वाराणसी
घर में मिला सब्जी विक्रेता का खून से लथपथ शव

वाराणसी। लालपुर थाना क्षेत्र के हुकुलगंज में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां सब्जी विक्रेता जितेंद्र जैसवाल की लाश उनके ही घर में संदिग्ध हालत में मिली। शव विस्तर पर पड़ा था और सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि उनका गला पूरी तरह कटा हुआ था। गले में एक बड़ा होल दिखाई दे रहा था, जो घटना को और भी रहस्यमय बना रहा है।
यह दृश्य किसी और साजिश या गंभीर अपराध की ओर इशारा कर रहा है, हालांकि फिलहाल पुलिस इसे जांच का विषय मान रही है।
घटना की सूचना मिलते ही लालपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि मामले की सच्चाई सामने आ सके। फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।
Continue Reading