Connect with us

अपराध

घर में घुसकर महिला से दिनदहाड़े छीनी चेन, ट्रेन में महिला से लूटी पर्स

Published

on

वाराणसी। कैंट थाना क्षेत्र के कुंज विहार कॉलोनी में शुक्रवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक बाइक सवार बदमाश ने दिनदहाड़े एक महिला से चेन छीन ली। वारदात महिला के घर के बाहर नहीं बल्कि उसके घर के अंदर घुसकर अंजाम दी गई। बदमाश ने झांसा देकर महिला को गेट के पास बुलाया और जैसे ही मौका मिला, महिला के गले पर झपट्टा मारकर सोने की चेन छीन ली।

पीड़िता विमला देवी ने बताया कि वह अपने वकील बेटे मनोज सिंह के साथ इसी मकान में रहती हैं। सुबह टहल रही थीं, तभी गेट पर एक युवक ने आवाज लगाई। उन्होंने सोचा युवक उनके बेटे से मिलने आया है और अंदर जाकर बेटे को आवाज देने लगीं। इसी बीच बदमाश मौका पाकर गेट से भीतर घुसा और झपट्टा मारकर चेन लेकर भाग निकला।

विमला देवी ने शोर मचाया, “चोर-चोर” कहकर बाहर दौड़ीं, लेकिन तब तक बदमाश अपने साथी की बाइक पर सवार होकर फरार हो चुका था। सूचना मिलने पर कैंट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने मौके से CCTV फुटेज भी जुटाया जिसमें आरोपी का चेहरा साफ दिखाई दे रहा है।

ट्रेन में महिला से पर्स लूटकर बदमाश फरार, केस दर्ज

Advertisement

कैंट स्टेशन के पास एक और घटना में, ट्रेन में सफर कर रही महिला का पर्स छीनकर बदमाश फरार हो गया। पीड़िता उर्मिला गुप्ता अपने पति अजय कुमार गुप्ता के साथ स्पेशल ट्रेन संख्या 01054 के कोच एस-10 में यात्रा कर रही थीं। ट्रेन जैसे ही कैंट से छूटी और काशी स्टेशन के आउटर पर पहुंची, तभी एक युवक ने महिला के हाथ से पर्स छीन लिया और चलती ट्रेन से कूद गया।

पर्स में नकदी, आभूषण, दो मोबाइल और क्रेडिट कार्ड समेत जरूरी कागजात थे। पीड़ित दंपती ने कैंट जीआरपी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। GRP मामले की जांच में जुटी है और स्टेशन के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

सवालों के घेरे में पुलिस की सक्रियता
कैंट थाना क्षेत्र में लगातार हो रही लूट की घटनाएं स्थानीय पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़े कर रही हैं। दिनदहाड़े घर में घुसकर वारदात और ट्रेन में यात्रियों को निशाना बनाना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान छोड़ गया है। स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है और वे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंतित हैं।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa