वाराणसी
ग्राम प्रधान ने फहराया उल्टा तिरंगा, प्राथमिक विद्यालय में भी हुआ राष्ट्रीय ध्वज का अपमान

चौबेपुर (वाराणसी)। स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर जहाँ पूरे देश में तिरंगे का मान बढ़ाया जा रहा था, वहीं वाराणसी के पूरनपट्टी में ग्राम प्रधान संघ के जिला प्रवक्ता/ग्राम प्रधान राजेश उपाध्याय ने तिरंगे का अपमान कर दिया। दरअसल, बीते शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस पर उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज को उल्टा फहरा दिया, जिसमें केसरिया पट्टी के बजाय हरी पट्टी ऊपर थी। इस शर्मनाक घटना को देखकर वहाँ मौजूद लोग स्तब्ध रह गए।
वहीं दूसरी ओर यह एकमात्र घटना नहीं थी। बीकापुर के प्राथमिक विद्यालय में भी तिरंगे का अपमान हुआ। ध्वजारोहण के कुछ ही घंटों बाद झंडा डंडे से अलग होकर गिर गया और पूरा दिन एक पेड़ पर पड़ा रहा। हैरानी की बात यह है कि पूरे दिन किसी भी जिम्मेदार व्यक्ति ने इस पर ध्यान नहीं दिया। बताया जा रहा है कि शाम को गाँव के ही एक व्यक्ति ने झंडे को उठाकर सुरक्षित रखा।
आपको बता दें कि, राष्ट्रीय पर्व पर इस तरह की लापरवाही और तिरंगे का अपमान अत्यंत निंदनीय है। पूरनपट्टी और बीकापुर की इन घटनाओं ने न केवल प्रशासन की उदासीनता को उजागर किया है, बल्कि देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव की भावना पर भी सवाल खड़े किए हैं। अब देखना यह होगा कि इस मामले में दोषियों के खिलाफ क्या सख्त कार्रवाई होती है।