Connect with us

गोरखपुर

गोला ब्लॉक की मनमानी से तंग आकर क्षेत्र पंचायत सदस्य ने दिया इस्तीफा

Published

on

कहा– जनता की समस्या नहीं सुनी जा रही

गोरखपुर। जिले के गोला ब्लॉक में उस समय हलचल मच गई जब क्षेत्र पंचायत सदस्य उदयभान ने ब्लॉक प्रशासन की मनमानी और लापरवाही से तंग आकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया। मंगलवार को तहसील परिसर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस कार्यक्रम में उन्होंने अपना त्यागपत्र सौंपते हुए कहा कि जब जनता की समस्याओं का समाधान ही न हो सके तो पद पर बने रहने का कोई औचित्य नहीं बचता।

उन्होंने बताया कि अपने वार्ड में स्थापित हाईमास्ट लाइट महीनों से खराब है, जिसकी शिकायत उन्होंने कई बार ब्लॉक अधिकारियों से की, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। क्षेत्र में नालियों की सफाई, सड़कों की मरम्मत और स्ट्रीट लाइट जैसी मूलभूत सुविधाओं की अनदेखी की जा रही है। बार-बार शिकायत करने के बावजूद जिम्मेदार अधिकारी सिर्फ आश्वासन देते रहे।

क्षेत्र पंचायत सदस्य ने कहा कि जनता ने उन पर विश्वास जताकर चुना था, लेकिन अधिकारियों के उदासीन रवैये के कारण वे अपने क्षेत्र की समस्याओं का समाधान नहीं करा पा रहे हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ब्लॉक के अधिकारी केवल कागजों में कार्य दिखाते हैं, जबकि जमीन पर कुछ नहीं होता।

इस घटना से ब्लॉक प्रशासन में हड़कंप मच गया है। लोगों में यह चर्चा है कि यदि जनप्रतिनिधियों की बात ही नहीं सुनी जाएगी तो जनता की समस्याओं का निवारण कैसे होगा। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि शासन स्तर से जांच कर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की स्थिति न बने।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page