गोरखपुर
गोरखपुर पुस्तक महोत्सव का सीएम योगी ने किया शुभारंभ
गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर में शनिवार को भव्य आयोजन के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर पुस्तक महोत्सव 2025 का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पुस्तकें न सिर्फ ज्ञान का भंडार हैं, बल्कि समाज को दिशा देने का माध्यम भी हैं। युवाओं को पुस्तकों से जुड़ने की प्रेरणा देते हुए सीएम योगी ने कहा कि आज के डिजिटल युग में भी किताबों की प्रासंगिकता कभी कम नहीं होगी।


मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में मौजूद कलाकारों, लेखकों और विद्यार्थियों से संवाद करते हुए कहा कि पुस्तक महोत्सव जैसे आयोजन समाज में अध्ययन की संस्कृति को मजबूत बनाते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘पढ़ो भारत, बढ़ो भारत’ अभियान का उल्लेख करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में शिक्षा और साहित्य के क्षेत्र में निरंतर प्रगति हो रही है।

मंच पर गोरखपुर सांसद रवि किशन भी मौजूद रहे। सीएम योगी ने मुस्कुराते हुए उनके फिल्मों और शिक्षा से जुड़ी चर्चाओं पर हल्के फुल्के अंदाज में चुटकी ली, जिससे सभागार में मौजूद लोगों के चेहरों पर मुस्कान आ गई।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र, अध्यापक, लेखक, प्रकाशक और पुस्तक प्रेमी उपस्थित रहे। नौ दिनों तक चलने वाले इस पुस्तक महोत्सव में देशभर के नामचीन लेखक, कवि और प्रकाशक अपने विचार और कृतियाँ साझा करेंगे।
