गोरखपुर
गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी ने की पूजा-अर्चना, व्यवस्थाओं की ली जानकारी
‘एकता यात्रा’ में शामिल होंगे मुख्यमंत्री, देंगे सद्भावना का संदेश
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुँचे। मुख्यमंत्री ने सबसे पहले गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर गुरु गोरखनाथ का दर्शन किया और विधिवत पूजा-अर्चना की। मंदिर के मुख्य पुजारी होने के नाते उन्होंने वहाँ की व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया।
जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दौरे के दूसरे दिन यानी सोमवार को एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। वह ‘एकता यात्रा’ में शामिल होंगे, जो राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर एकता व सद्भावना का संदेश देने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है। इस दौरान, उनके द्वारा कई विकास परियोजनाओं की समीक्षा किए जाने और स्थानीय नेताओं व कार्यकर्ताओं से मुलाकात किए जाने की भी संभावना है।
