वाराणसी
गैंगरेप मामले में नया मोड़ : SIT का गठन, एक महीने में आएगी रिपोर्ट

परिजनों ने दिए साक्ष्य, पुलिस कमिश्नर से की निष्पक्ष जांच की मांग
वाराणसी। पांडेपुर लालपुर थाना क्षेत्र में हुए चर्चित गैंगरेप मामले में अब एक नया मोड़ सामने आया है। इस मामले में अब तक कुल 23 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, जिनमें से 14 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। वहीं, अन्य अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी पर फिलहाल रोक लगा दी गई है।
परिजनों ने पेश किए वीडियो फुटेज और चैट
मामला तब नया मोड़ लेता दिखा जब आरोपियों के परिजन और उनके अधिवक्ता वाराणसी पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल से मिलने पहुंचे। उन्होंने पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण साक्ष्य सौंपे, जिनमें इंस्टाग्राम चैट और घटना के दिन का एक वीडियो शामिल है। परिजनों का दावा है कि वीडियो और चैट से यह स्पष्ट होता है कि पीड़िता अपनी मर्जी से लड़कों से मिलने गई थी।
घटना को बताया साजिश, फंसाने का आरोप
परिजनों का कहना है कि घटना के बाद लड़की का व्यवहार सामान्य था और यह पूरा मामला एक साजिश के तहत रचा गया है। उन्होंने अपने बेटों को जानबूझकर फंसाने का आरोप लगाते हुए मामले की निष्पक्ष और गहराई से जांच की मांग की है।
SIT करेगी जांच, एक महीने में सौंपेगी रिपोर्ट
परिजनों द्वारा प्रस्तुत साक्ष्यों को देखते हुए वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ने वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है। यह टीम एक महीने के भीतर अपनी जांच रिपोर्ट सौंपेगी। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने आश्वासन दिया है कि मामले की जांच पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ की जाएगी।
कमिश्नर का बयान: किसी के साथ नहीं होगा अन्याय
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि यह एक बेहद संवेदनशील मामला है और सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जाएगी, ताकि सच्चाई सामने आ सके और किसी के साथ अन्याय न हो।