Connect with us

वाराणसी

गेहूं खरीद में तेजी लाने हेतु किसानों के साथ चौपाल का आयोजन

Published

on

ग्राम प्रधान 100 कुंतल तक गेहूं इकट्ठा होने पर सीधे अधिकारियों से वार्ता कर गेहूं खरीद सुनिश्चित करा सकते

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार

वाराणसी। जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया की अपर जिलाधिकारी (नावा), वाराणसी के द्वारा गेहूँ कय केन्द्र चिरईगांव प्रथम एवं चिरईगॉव द्वितीय का निरीक्षण किया गया। चिरईगाँव प्रथम पर 15.00 कु० 02 किसानों से व चिरईगाँव द्वितीय पर 24.00 कु० 01 किसान से खरीद की गयी है। केन्द्र प्रभारी कैलाश नाथ विपणन निरीक्षक को ग्राम प्रधान व कृषकों से सम्पर्क कर गेहूं खरीद में प्रगति लाने हेतु कड़े निर्देश दिये गये तथा मौके पर ग्राम सभा मिल्कोपुर के प्रधान अमृत सिंह चौहान से ग्राम सभा के किसानों को प्रेरित कर गेहूँ विक्रय कराने हेतु कहा गया एवं कृषक लक्ष्मी नारायण ग्राम गौराकला व राजन सिंह यादव ग्राम शंकरपुर से मोबाईल पर वार्ता कर गेहूँ विक्रय हेतु जागरूक किया गया। शासन द्वारा ग्राम प्रधानों से सम्पर्क कर गेहूँ खरीद में प्रगति लाने के निर्देश प्राप्त हुये हैं जिनके दृष्टिगत ग्राम तोफापुर में ग्राम प्रधान राहुल कुमार यादव व किसान विशनु दयाल यादव, कृष्णा दयाल यादव, शमशेर सिंह अखिलेश कुमार एवं दिनानाथ सिंह के साथ चौपाल लगायी गयी जिसमें गेहूँ विक्रय हेतु जागरूक किया गया। ग्राम प्रधान को अवगत कराया गया कि अपने ग्राम सभा के कृषकों से सम्पर्क गेहूँ विक्रय हेतु प्रेरित करें एवं कृषकों द्वारा 100 कु० तक गेहूँ, एकत्र होने पर केन्द्र प्रभारी को सूचित करें जिससे मोबाईल के माध्यम से उसी ग्राम से कृषकों का गेहूं क्रय कर लिया जायेगा। ग्राम प्रधान गेहूँ एकत्र होने के उपरान्त निम्न नंबरों पर अधिकारियों को सूचित कर सकते हैं।
सुनील भारती, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, वाराणसी 7839565147, अजीत कुमार सिंह सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता 9415855411, मिथिलेश कुमार पाण्डेय, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी, सदर वाराणसी 9415614178, रोली सिंह, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी, पिण्डरा, वाराणसी 9868516275, जगदीश चन्द्र क्षेत्रीय विपणन अधिकारी राजातालाब वाराणसी 8423849097, विजय कुमार पाल, जिला प्रबन्धक पी०सी०एफ०, वाराणसी 9918558895, विनोद कुमार, जिला प्रबन्धक पी०सी०यू० वाराणसी 8840982904, सोम प्रकाश जिला प्रबन्धक एफ०सी०आई० वाराणसी 9412510384

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page