वाराणसी
गिरजा देवी ने समर्थकों के साथ किया सघन जनसंपर्क
रिपोर्ट – विक्की मध्यानी
कहा मिल रहा जनता का जोरदार आशीर्वाद समर्थन
वार्ड नंबर 24 रमदत्तपुर चुनाव चिन्ह उगता हुआ सूरज से पार्षद प्रत्याशी
वाराणसी।चुनाव को अपने अनुकूल करने के उद्देश्य से सभी प्रत्याशीयों ने जोर प्रचार में तेजी ला दी है।पार्षद प्रत्याशी अपने इलाके की जनता को अपनी तरफ जोड़ने के लिये लगे हुये हैं। उसी क्रम में वार्ड नंबर 24 रमदत्तपुर की पार्षद प्रत्याशी गिरजा देवी अपने पति वर्तमान प्रधान हृदयपुर रवि शंकर पटेल के साथ क्षेत्र के रमदत्तपुर ,सोयेपुर,हासिमपुर,गोइठहां,बनियापुर,हृदयपुर,हसन पुर,रंजनईया,हरीबल्लम पुर सहित कई इलाको में सघन व डोर टू डोर जनसम्पर्क किया। बताते चलें कि गिरजा देवी के पति हृदयपुर ग्राम प्रधान रवि शंकर पटेल को जिलाधिकारी द्वारा स्वच्छता और उत्कृष्ट कार्य हेतु पिछले 4 वर्षों से लगातार प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है।और तो और हाल ही में भारत भ्रमण पर आए विदेशी मेहमानों ने हृदयपुर की स्वच्छता और सुंदरता की भूरी भूरी प्रशंसा की थी। बताया जा रहा है कि हृदयपुर में प्रधान द्वारा ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल हेतु लगवाये गये आरओ प्लांट का सभी गांव वासी भरपुर उपयोग कर रहे हैं, घर-घर आरओ का पानी पीने के लिए लोगों को मिल रहा है।





यही नही नाली खड़ंजा और सरकारी आवास की सुविधा भी जनता को पहुँचाने का काम किया है। गिरजा देवी के जनसंपर्क के दौरान रविशंकर पटेल प्रधान ने अपने संबोधन में लोगों से कहा कि पिछले पांच वर्षों से लगातार विकास का कार्य हृदयपुर में किया है,और अब नौ गांवों में इसे बढ़ाने के लिए संकल्पित हूंँ।वही पत्नी पार्षद प्रत्याशी गिरजा देवी ने इस दौरान कहा कि हमारे वार्ड 24 रमदत्तपुर की जनता का समर्थन आशीर्वाद मुझे लगातार मिल रहा है।मैं इससे अभिभूत हूँ। जनता का स्नेह समर्थन आशीर्वाद मिला तो क्षेत्र के विकास में कोई कमी नही रखूंगी। और जनता की उम्मीदों पर खरी उतरने का प्रयास करूँगी। मेरा वादा है कि इस वार्ड में मूलभूत सुविधाओं की कोई कमी नहीं होने दूंगी। इस दौरान जनसंपर्क में प्रमुख रूप से पूर्व प्रधान गिरजा पटेल,पूर्व प्रधान रामबली पटेल,पूर्व प्रधान विजयी राजभर, पुष्कर चौबे,आकाश राजभर उर्फ मोलू, संतोष राजभर, गौतम राजभर, महेंद्र राजभर, अनिल राजभर, करन गौतम, अनिल गौतम,समीर पटेल(नत्थू),इंद्रजीत सिंह उर्फ बाबा संतोष प्रजापति,रवि विश्वकर्मा,आशुतोष यादव,मुन्ना पटेल,सतीश पटेल,सहित सैकड़ो
लोग उपस्थित रहे।
