राज्य-राजधानी
गारमेंट्स शोरूम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख
बस्ती। जिले के कलवारी थाना क्षेत्र के कुसौरा बाजार में शुक्रवार की शाम दूल्हा घर गारमेंट्स शोरूम में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन बताया जा रहा है कि आग शोरूम के दूसरे तल पर लगी और देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया।
स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने का प्रयास किया, मगर तब तक लाखों रुपये मूल्य का सामान जलकर राख हो चुका था। आग की लपटें उठते ही पूरे बाजार में अफरा-तफरी मच गई।
सूचना के बावजूद फायर ब्रिगेड की गाड़ी देर से पहुंची, जिससे लोगों में नाराजगी देखी गई। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, इस अग्निकांड में भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है।
Continue Reading
