Connect with us

Uncategorized

गायत्री परिवार ने भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

Published

on

चहनियां (चंदौली)। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में जिले और तहसील स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले आदर्श माँ गायत्री बाल विद्या मंदिर जूनियर हाई स्कूल शेरपुर मारूफपुर के छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

गायत्री परिवार प्रज्ञा मंडल नदेसर के संयोजक व अवकाश प्राप्त शिक्षक जगदीश नारायण राय ने छात्रों को पुरस्कृत कर उनकी उपलब्धियों की सराहना की। इस अवसर पर लालब्रत यादव और श्रवण कुमार ने भी छात्रों को प्रोत्साहित किया।

कक्षा 8 के छात्र शनि कुमार ने जिले स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि कक्षा 7 की छात्रा सोनी कुमारी ने तहसील स्तर पर द्वितीय और कक्षा 7 के वेदांत पांडेय ने तृतीय स्थान हासिल किया। कक्षा 8 की जूही यादव ने विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया। इन सभी प्रतिभाशाली छात्रों को दीवार घड़ी, मेडल, अंगवस्त्र, पट्टीका, किताब और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में गायत्री परिवार के सदस्यों ने भारतीय संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन पर जोर देते हुए सफल प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने अन्य छात्रों को भी भविष्य में अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।

Advertisement

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक दुर्गेश पांडेय, संजीव त्रिपाठी, नीरज पांडेय, शुभम पांडेय, सौरभ पांडेय, अश्वनी पांडेय, रितेश पांडेय, शैलेश श्रीवास्तव, कल्पना प्रजापति सहित सभी शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa