गाजीपुर
गाजीपुर की सड़कों पर कदम-कदम पर मौत का खतरा, जिम्मेदार बेपरवाह

गाजीपुर। सावन माह में जहां शहर शिवभक्तों से गुलजार है, वहीं गाजीपुर की जर्जर सड़कों ने राहगीरों की परेशानी और बढ़ा दी है। शहर के मुख्य मार्गों पर हर कदम पर दो से तीन फीट गहरे गड्ढे हादसों को दावत दे रहे हैं। विकास भवन चौराहा, महुआबाग शिव मंदिर, तिलकनगर, सकलेनाबाद दुर्गा मंदिर और बंधवा आरटीआई चौराहा से होकर गुजरने वाली सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे बने हैं। सबसे खस्ता हालत विकास भवन से मेडिकल कॉलेज जाने वाले मार्ग की है जहां पिच उखड़ गई है और गिट्टी बिखरी हुई है।
रात के समय वाहनों का गड्ढों में गिरना आम हो गया है। तेज रफ्तार वाहन गड्ढों में पड़ते ही अनियंत्रित हो जाते हैं जिससे दुर्घटना का खतरा कई गुना बढ़ गया है। बंधवा से आरटीआई चौराहा जाने वाली सड़क पर करीब दो किमी के दायरे में पचास से अधिक गड्ढे बने हैं। गोराबाजार से रिवर बैंक कॉलोनी तक की सड़क भी जर्जर हालत में है जबकि इस मार्ग से अधिकारी और कर्मचारी रोज गुजरते हैं।
पीडब्ल्यूडी एक्सईएन बीएल गौतम ने कहा कि गड्ढों को भरने का कार्य शुरू कर दिया गया है। बारिश के बाद सड़क की पैचिंग और मरम्मत कराई जाएगी। फिलहाल गिट्टी डालकर आवागमन लायक बनाया जा रहा है। लेकिन सवाल यह है कि कब तक लोग इन गड्ढों से जूझते रहेंगे और कब तक जिम्मेदार विभागों की तंद्रा टूटेगी।