Connect with us

वायरल

गाजीपुर और बलिया के यात्रियों को राहत, रेलवे ने दो ट्रेनों को दी मंजूरी

Published

on

वाराणसी/गाजीपुर। रेलवे यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे बोर्ड ने दो प्रमुख ट्रेनों के विस्तार को हरी झंडी दे दी है। अब 14236-35 बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस गाजीपुर तक और 12238-37 जम्मूतवी-वाराणसी एक्सप्रेस बलिया तक जाएगी। इससे गाजीपुर और बलिया के यात्रियों को वाराणसी और अन्य बड़े स्टेशनों से कनेक्टिविटी में बड़ी राहत मिलेगी।

बरेली-गाजीपुर एक्सप्रेस (14236) सुबह 8:30 बजे बरेली से रवाना होकर अगले दिन सुबह 7:00 बजे वाराणसी और शाम 4:35 बजे वापसी में बरेली पहुंचेगी। वापसी में गाजीपुर-बरेली एक्सप्रेस (14235) रात 9:30 बजे गाजीपुर से रवाना होकर 11:55 बजे वाराणसी और अगले दिन सुबह 11:55 बजे बरेली पहुंचेगी।

इसी तरह जम्मूतवी-बलिया एक्सप्रेस (12238) दोपहर 1:45 बजे जम्मूतवी से चलकर अगले दिन 12:30 बजे वाराणसी और 3:10 बजे बलिया पहुंचेगी। बलिया से चलने वाली वापसी ट्रेन (12237) सुबह 10:00 बजे रवाना होकर 12:30 बजे वाराणसी और अगले दिन 10:50 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी।

इस विस्तार से पूर्वांचल के यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा में सुगमता मिलेगी और प्रमुख धार्मिक व व्यावसायिक शहरों तक सीधी ट्रेन सेवा का लाभ प्राप्त होगा।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page