गाजीपुर
गांधी चौक पर भीषण जाम से वाहन चालक और राहगीर हुए परेशान

लोगों ने ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने की उठाई मांग
जमानियां (गाजीपुर)। स्टेशन बाजार स्थित गांधी चौक पर शनिवार की देर शाम भीषण जाम लग गया। गांधी चौक पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे आम राहगीरों समेत वाहन चालक घंटों तक जाम के झाम में परेशान रहे। स्थिति यह रही कि पैदल निकलना भी लोगों के लिए मुश्किल हो गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि गांधी चौक पर आए दिन जाम की स्थिति बनती है, लेकिन शनिवार को स्थिति और अधिक गंभीर हो गई।
बेतरतीब ढंग से खड़ी गाड़ियाँ स्थिति को और गंभीर बना देती हैं। जाम के दौरान सबसे बड़ी समस्या यह रही कि मौके पर एक भी पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था, जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि गांधी चौक पर ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए स्थायी रूप से पुलिसकर्मी तैनात किए जाएँ, ताकि इस तरह की परेशानी से बचा जा सके।