Connect with us

मऊ

गरीबों की मदद का सहारा बना घोसी नवनिर्माण मंच

Published

on

मधुबन (मऊ)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के कटघरा शंकर में शुक्रवार की देर शाम घोसी नवनिर्माण मंच के तत्वावधान में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में 1001 विधवा माताओं और बहनों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। मंच के संस्थापक बद्रीनाथ ने इस अवसर पर घोषणा की कि सरकार की पेंशन योजनाओं से वंचित विधवाओं को लाभ दिलाने के लिए अभियान चलाया जाएगा।

बद्रीनाथ ने कहा कि पति के निधन के बाद विधवा महिलाओं का जीवन बेहद कठिन हो जाता है। समाज में व्याप्त परंपराएं और रीति-रिवाज अक्सर उनकी स्थिति को और जटिल बना देते हैं, ऐसे में उनके लिए पर्याप्त सामाजिक या सरकारी व्यवस्था नहीं दिखाई देती।

उन्होंने इस बात पर चिंता जताई कि जिले में बाहरी जनप्रतिनिधि चुनाव जीतकर आते हैं और फिर कभी क्षेत्र की गरीब जनता की ओर लौटकर नहीं देखते, जिससे विकास की रफ्तार रुक जाती है। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए साफ कहा कि आगामी चुनावों में बाहरी प्रत्याशियों का बहिष्कार कर जनता उन्हें करारा जवाब देगी।

उन्होंने विधवा महिलाओं की मदद की पहल कर न सिर्फ समाज में संवेदनशीलता का परिचय दिया, बल्कि जनप्रतिनिधियों को भी आईना दिखाया है। कार्यक्रम के दौरान मंच ने महिलाओं को सरकारी योजनाओं, खासकर पेंशन योजनाओं की जानकारी दी और यह आश्वासन भी दिया कि आगे चलकर उन्हें कानूनी मदद भी उपलब्ध कराई जाएगी।

इस आयोजन में सैथवार मल्ल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गंगा सिंह सैथवार, उपाध्यक्ष अजय मल्ल, कन्हैया मल्ल, डॉ. अल्का राय, शैलेन्द्र सिंह, इजहार समेत जिले के कई प्रधान, जिला पंचायत सदस्य और सैकड़ों की संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। बद्रीनाथ की इस पहल से आम जनता में सहायता की एक नई उम्मीद जगी है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page