वाराणसी
“गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा करना हमारा परम कर्तव्य” : हंसराज विश्वकर्मा

एमएलसी ने गरीबों में वितरित किये कंबल, जरूरतमंदों को मिली राहत
वाराणसी। विधान परिषद सदस्य एवं भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने शनिवार को रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के कंचनपुर स्थित अपने आवास पर जनसुनवाई के बाद ठंड से परेशान गरीब और असहाय लोगों के बीच कंबल वितरित किए।
इस अवसर पर हंसराज विश्वकर्मा ने कहा, “गरीब और जरूरतमंदों की सेवा करना हमारा परम कर्तव्य है। ऐसे सेवा कार्यों से ही समाज में समरसता और सहयोग की भावना मजबूत होती है।”
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जरूरतमंदों ने कंबल प्राप्त किए और ठंड से राहत पाई। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा विजय राज यादव, जिला महामंत्री पिछड़ा मोर्चा गोविंद दास गुप्ता, बिहारी पटेल, विनोद विश्वकर्मा, विजय विश्वकर्मा, भोला विश्वकर्मा, राजू प्रजापति, रामचंद्र गौतम और अजय विश्वकर्मा समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय जनता ने एमएलसी की पहल की सराहना की और ऐसे सेवा कार्यों को समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।