वाराणसी
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुंब एवं अखिल मद्धेशिया वैश्य सभा द्वारा किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन
राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुंब एवं अखिल मद्धेशिया वैश्य सभा के सयुक्त तत्वाधान में हुए रक्तदान शिविर के अमृत महोत्सव में रक्तदानियो ने देश सेवा संकल्प के साथ रक्तदान किया।
मां बेटे ने एक साथ किया रक्तदान
मां एकता पारिख ने अपने बेटे श्रेयश के साथ रक्तदान किया इसकी वजह बताते हुए कहा की मूल भावना देश को स्वतंत्र करने हेतू लाखो लोगो ने अपने प्राणों की आहुति दी उसकी अलख के लिए ही गणतंत्र दिवस के दिन विशेष को चुना।
उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि सीएमओ वाराणसी संदीप चौधरी ने आहवाहन किया की ये महादान है और किसी भी तरह से कही निर्माण नही हो सकता है सिवाय हमारे आपके शरीर के तो रक्तदान जागरूकता हेतु शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी जागरूकता अभियान शुरू करने की अपील काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुंब से की।
काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुंब के अध्यक्ष नीरज पारिख ने दीनदयाल राजकीय अस्पताल में एफरोसिस मशीन लगवाने की मांग दोहराई।
सचिव राजेश गुप्ता का ५०वी बार रक्तदान सम्पन्न होने पर केक काट कर सीएमओ Dr संदीप चौधरी जी बधाई दी साथ ही यूनिसेफ द्वारा प्रदत्त करोना योद्धा सम्मान का प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया।
पूरे उत्तरप्रदेश के सर्वाधिक रक्तदानी १४५ वी बार प्रदीप इसरानी एवं मुख्य संरक्षक चीफ वार्डन केशव जालान ने अंगवस्त्रम एवं स्मृचिंन्ह प्रदान किया।