वाराणसी
गंगा में डूबने से किशोर की मौत

चौबेपुर (वाराणसी)। गंगा स्नान के दौरान एक किशोर की डूबने से मौत हो गई। घटना कैथी गांव स्थित प्रसिद्ध मार्कंडेय महादेव मंदिर के पास की है, जहां गोरखपुर के कौड़ीराम थाना क्षेत्र के बेदौली निवासी सुमित पांडेय (16) अपने तीन दोस्तों के साथ दर्शन-पूजन के लिए आया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुमित अपने दोस्तों के साथ पहले वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन के लिए गया था। वहां से मंगलवार दोपहर सभी लोग कैथी स्थित मार्कंडेय महादेव मंदिर पहुंचे। मंदिर में प्रवेश से पहले वे गंगा स्नान के लिए नदी में उतरे। स्नान के दौरान सुमित अचानक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन पानी का बहाव तेज होने के कारण वह लापता हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही चौबेपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों को बुलाया गया। घंटों की मशक्कत के बाद गोताखोरों ने किशोर का शव नदी से बाहर निकाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।