वाराणसी
गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल
काशी में मुशायरा 15 को
वाराणसी। 15 दिसंबर को वाराणसी के बेनियाबाग मैदान में शाम 6:30 बजे से एक शानदार मुशायरे का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देशभर के प्रसिद्ध शायरों के साथ-साथ कई नए शायर भी मंच पर अपनी शायरी पेश करेंगे।
यह मुशायरा पिछले छह वर्षों से आयोजित हो रहा है और इस आयोजन के माध्यम से बनारस की गंगा-जमुना तहजीब को एक बार फिर से दुनिया के सामने पेश किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में शवीना अदीव, मोहन मुंतजिर, इस्माईल नज़र, गुल ए सवा धर्मराज उपाध्याय, सलीम शिवालवी, डॉ. प्रशांत सिंह जैसे प्रमुख शायर अपनी शायरी का जलवा दिखाएंगे। इसके अलावा बनारस के स्थानीय शायर जैसे पं. सुदामा तिवारी उर्फ सांड बनारसी, अनिल यादव ‘बंटी’, अरमान अहमद, एडवोकेट विवेक शंकर तिवारी, हाजी अनवर अहमद, वसीम रज़ा भी इस मंच पर अपनी प्रस्तुति देंगे।
मुशायरे की निजामत इस्माइल नज़र करेंगे, जबकि सदारत की जिम्मेदारी सांड बनारसी के पास होगी। कार्यक्रम के आयोजन में श्यामलाल यादव, अध्यक्ष शनिवार गोष्ठी समिति, शायरों का स्वागत करेंगे, जबकि खैरमकदम का काम अनिल यादव ‘बंटी’ करेंगे।
इस प्रेस वार्ता में तनुप्रिया श्रीवास्तव, जबीर सिद्दीकी, अरुण सोनी, प्रमोद शर्मा, रवि अग्रहरि, विजेन्द्र कुमार मिश्र, शफकत सलीम, सुनील सिंह सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित थे।