वाराणसी
गंगा किनारे मिला अज्ञात लड़की का शव, जांच में जुटी पुलिस
वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र में गंगा किनारे एक अज्ञात लड़की का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव विश्व सुंदरी पुल के नीचे दिखाई दिया, जिसे देखकर नाविकों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर ट्रामा सेंटर स्थित मर्चरी में रखवा दिया है और शिनाख्त के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि लड़की की मौत डूबने से हुई है और शव एक से दो दिन पुराना हो सकता है।
लंका थानाध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा के अनुसार, आसपास के सभी थानों को सूचना भेजी गई है और शव की तस्वीरें साझा की गई हैं ताकि जल्द से जल्द पहचान हो सके। पुलिस परिजनों की जानकारी के बाद ही पोस्टमार्टम कराएगी। फिलहाल, यह हादसा है या किसी तरह की साजिश, पुलिस सभी एंगल से जांच में जुटी हुई है।
Continue Reading