वाराणसी
“खेल-कूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक” : डॉ. अवधेश सिंह
पिंडरा (वाराणसी)। रामबाबा इंटर कॉलेज, सिंधोरा के प्रांगण में शनिवार को ब्लॉक स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन पिंडरा के विधायक डॉ. अवधेश सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया।
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) विनोद कुमार मिश्र ने विधायक का स्वागत अंगवस्त्र और स्मृति चिह्न देकर किया। अपने संबोधन में विधायक डॉ. अवधेश सिंह ने खेल-कूद के महत्व को रेखांकित करते हुए बच्चों को जीवन में खेल के सकारात्मक प्रभाव समझाए। उन्होंने इस आयोजन के लिए खंड शिक्षा अधिकारी की सराहना की और कहा कि ऐसे प्रयास बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं।
खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार मिश्र ने भी बच्चों को खेल और शिक्षा के महत्व को समझाते हुए अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी रुचि लेने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने सभी प्रतिभागी छात्रों, शिक्षकों और आयोजन टीम का धन्यवाद किया और इस आयोजन को उनकी मेहनत और समर्पण का परिणाम बताया।
कार्यक्रम के दौरान कैलाश नाथ यादव, संजय सिंह, सुनील सिंह, ज्ञानेंद्र उपाध्याय, नवीन सिंह, आनंद पांडेय, नितेंद्र श्रीवास्तव, अखिलेश मिश्र, प्रमोद सिंह और शेषनाथ वर्मा सहित अन्य शिक्षक और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन स्मृति मिश्रा और रश्मि पांडेय ने किया। आयोजन की सफलता ने क्षेत्र में खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने का संदेश दिया।