चन्दौली
खेत से इंसानी कंकाल मिलने पर हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

नौगढ़ (चंदौली) | जिले की नौगढ़ तहसील अंतर्गत गोलाबाद गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बड़ी बंधी के पास खेत में गेहूं की कटाई कर रहे मजदूरों को जमीन में दबा हुआ इंसानी कंकाल दिखाई दिया। मजदूरों के मुताबिक, जैसे ही एक फावड़ा खेत की मिट्टी में गहराई तक गया, अचानक एक खोपड़ी और कुछ हड्डियां बाहर झांकने लगीं। यह नजारा देख मजदूरों में भगदड़ मच गई और देखते ही देखते गांव में सनसनी फैल गई।
खेत में मिले कंकाल की खबर जंगल की आग की तरह फैली और थोड़ी ही देर में बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए। मौके पर मौजूद लोगों के चेहरों पर भय और आशंका साफ झलक रही थी। चारों ओर बस एक ही सवाल गूंज रहा था – “किसका है यह कंकाल?”, “कब और कैसे दफनाया गया?”, “क्या यह किसी आपराधिक घटना से जुड़ा है?”
घटना की सूचना मिलते ही नौगढ़ थाने के थानाध्यक्ष कृपेंद्र प्रताप सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने तत्काल कंकाल को कब्जे में लेकर आसपास के क्षेत्र की घेराबंदी कर दी। पुलिस ने खेत से मिले अवशेषों को सुरक्षित रखते हुए साक्ष्य जुटाने की कार्रवाई शुरू की। थानाध्यक्ष ने बताया कि यह मामला प्रथम दृष्टया संदिग्ध प्रतीत हो रहा है और इसकी जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है।

शिनाख्त और मौत की वजह बने रहस्य
थानाध्यक्ष कृपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि कंकाल की पहचान और मृत्यु के कारणों का खुलासा फॉरेंसिक जांच के बाद ही हो सकेगा। इसके लिए कंकाल को पोस्टमॉर्टम हेतु भेजा जा रहा है, साथ ही आसपास के क्षेत्रों से गुमशुदा व्यक्तियों की जानकारी भी जुटाई जा रही है। उन्होंने कहा कि गांव में किसी भी प्रकार की अफवाह को फैलने से रोकने के लिए पुलिस लगातार निगरानी रख रही है।
गांव के लोगों का मानना है कि यह कोई सामान्य घटना नहीं है। कई लोगों ने आशंका जताई कि यह कंकाल किसी गुमशुदा व्यक्ति या संभवतः हत्या की किसी पुरानी घटना से संबंधित हो सकता है। एक स्थानीय निवासी ने बताया कि “हमारे गांव में ऐसा पहली बार हुआ है। यह बेहद डरावना है। अब हम खेत में काम करते समय भी डरने लगे हैं।”
अधिकारियों की नजर जांच पर
फिलहाल पुलिस मामले की तह तक पहुंचने के लिए हर कोण से जांच कर रही है। गांव में भय का माहौल है, लेकिन पुलिस लोगों से संयम बनाए रखने की अपील कर रही है। ग्रामीणों की निगाहें अब पुलिस और फॉरेंसिक टीम की जांच पर टिकी हैं। यह रहस्य कब सुलझेगा, इसका जवाब आने वाला वक्त ही देगा, लेकिन वर्तमान में गोलाबाद गांव में सन्नाटा और डर गहराता जा रहा है।