पूर्वांचल
खाद्यान्न कालाबाजारी का जिम्मेदार कौन ? पूर्ति विभाग ने शुरू की जांच

रिपोर्ट – अब्दुल वाहिद
भदोही। रविवार को अपराह्न् डीघ ब्लाक के कोइरौना बाजार में उस समय एक कोटेदार की फजीहत बढ़ गई जब उसके ही कोटे की दुकान से कालाबाजारी को ले जाए जा रहे खाद्यान्न को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और विभागीय अधिकारी को सूचना दे दी। मामले में लगभग चार घंटे तक शासन सत्ता से जुड़े रसूखदारों ने कोटेदार पर आंच न आने देने को लेकर देर रात तक रस्साकसी का खेल खेलते रहे।
ग्रामीणों का आरोप था, प्रत्येक माह निःशुल्क मिलने वाले खाद्यान्न के वितरण में कार्डधारक भागदौड़ करते रहते हैं और कोटेदार योगीराज में भी कालाबाजारी को प्राथमिकता गिना रहे हैं जिसे किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि कालाबाजारी की मानसिकता पर शिकंजा कसने के लिए ही शासन-प्रशासन ने ठेकेदारों के माध्यम से कोटेदारों तक खाद्यान्न पहुंचाने की जिम्मेदारी निभाई जा रही है।
डीएसओ सुनील ने कहा कि, मामला संज्ञान में आने पर औराई आपूर्ति निरीक्षक की टीम आटो पर लदे खाद्यान्न को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है और कोटेदार कालिकानगर-कोइरौना, मझगवां-कोइरौना के गोदामों में रखे स्टाक का मिलान कर रिपोर्ट तैयार की गई है। जांच प्रक्रिया पूर्ण होने के ही कालाबाजारियों को चिन्हित कर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।