दुर्घटना
खाटूश्याम दर्शन को जा रहे परिवार की कार ट्रेलर से भिड़ी, छः महीने की बच्ची समेत पांच की मौत

लखनऊ से खाटूश्याम जा रहे सॉफ्टवेयर इंजीनियर अभिषेक सिंह और उनके परिवार की जयपुर के पास सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा ट्रेलर से टक्कर के कारण हुआ।
जयपुर के पास खाटूश्यामजी की यात्रा पर निकले लखनऊ के एक इंजीनियर का पूरा परिवार एक भीषण सड़क हादसे में खत्म हो गया। रविवार सुबह मनोहरपुर-दौसा हाईवे पर उनकी कार सामने से आ रहे एक ट्रेलर से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि ट्रेलर भी सड़क से नीचे पलट गया और कार के परखच्चे उड़ गए।
मृतकों की पहचान लखनऊ के बालागंज निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर अभिषेक सिंह (35), उनकी पत्नी प्रियांशी सिंह (30), पिता सत्य प्रकाश सिंह (60), मां रामा देवी (55) और 6 महीने की बेटी के रूप में हुई है। बच्ची का नामकरण अभी नहीं हुआ था, लेकिन परिवार उसे प्यार से ‘श्री’ कहकर बुलाता था।

प्रियांशी बैंक ऑफ बड़ौदा की गोमतीनगर शाखा में मैनेजर थीं, जबकि अभिषेक के पिता भी पहले एक मल्टीनेशनल कंपनी में सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर रह चुके हैं।
परिवार शनिवार शाम लखनऊ से मैनपुरी में एक पारिवारिक शादी और जन्मदिन समारोह में शामिल होने के बाद रविवार सुबह खाटूश्याम के लिए रवाना हुआ था। हादसा जयपुर से 100 किलोमीटर पहले नेकावाला टोल के पास हुआ, जहां उनकी वर्ना कार एक ट्रेलर से आमने-सामने भिड़ गई।
एसएचओ रघुवीर सिंह के अनुसार, संभवतः ओवरटेक करने के दौरान यह हादसा हुआ। सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए चंदवाजी के निम्स हॉस्पिटल भेजा गया है।
अभिषेक और प्रियांशी की शादी 29 नवंबर 2022 को हुई थी। परिवार का हर सदस्य इस त्रासदी में काल का ग्रास बन गया, जिससे लखनऊ के बालागंज इलाके में शोक की लहर है। घर के आसपास की महिलाएं और रिश्तेदार घटना की सूचना मिलते ही वहां पहुंच गए हैं।