चन्दौली
खाई में गिरी बस, चंदौली के जवान ने गंवाई जान

चंदौली। उधमपुर के बसंतगढ़ के पास कन्दवा इलाके में एक बस 200 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के मोलनापुर निवासी सीआरपीएफ हवलदार अरबिंद यादव की मौके पर ही मौत हो गई। अरबिंद यादव ड्यूटी पर जा रहे थे जब यह दुर्घटना हुई।
गुरुवार को कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त होते ही परिवार में कोहराम मच गया। अरबिंद यादव ने 19 फरवरी 2010 को सीआरपीएफ में नौकरी जॉइन की थी और वह हवलदार के पद पर तैनात थे। मृतक के परिवार में पिता पंचम यादव, माता शांति देवी, पत्नी अर्चना, पुत्र प्रतीक, पुत्री दीक्षा यादव, भाई अनिरुद्ध और बहन प्रियंका शामिल हैं। सूचना मिलते ही परिवार के सदस्य शोक में डूब गए।
सीआरपीएफ के अधिकारियों ने परिवार को हादसे की जानकारी दे दी है और शव को उनके गृह जनपद भेजने की व्यवस्था की जा रही है। स्थानीय प्रशासन ने भी परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है। घटना की तहकीकात जारी है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए संबंधित एजेंसियां जांच कर रही हैं।
बता दें कि, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 187वीं बटालियन की बस उधमपुर जिले में कदवा से बसंत गढ़ जाते समय करीब 200 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में तीन जवान बलिदान हो गए। जबकि 15 जवान घायल हो गए।
बस में 18 जवान सवार थे। बस जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में कदवा से बसंत गढ़ जा रही थी। इसी दौरान बस खाई में गिर गई। सभी घायलों को एयरलिफ्ट कर ऊधमपुर के सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है।