वाराणसी
खराब गुणवत्ता का कार्य करने पर दो कन्सट्रक्शन फर्मो को पाॅच वर्षो के लिये नगर आयुक्त ने डाला काली सूची में, किया जमानत धनराशि जप्त
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। नगर आयुक्त शिपू गिरि ने कार्य में लापरवाही बरतने एवं मानक के अुनरूप कार्य में गुणवत्ता न बरतने के आरोप में आज दो फर्मो को काली सूची (ब्लैक लिस्टेड) में डाला गया।
नगर निगम वाराणसी द्वारा निविदा के माध्यम से चयनित फर्म मे0 एस0के0आर0 कम्पनी को मुख्यमंत्री सृजन योजना के अन्तर्गत रु0 16.95 लाख की धनराशि से नवीन सीमा विस्तार अन्तर्गत बड़ा लालपुर ब्लाक-सी में तथा मे0 जे0पी0 इंजीनियरिंग एण्ड कन्सट्रक्शन को रु0 14.72 लाख का बड़ा लालपुर ब्लाक-बी पार्क के सौन्दर्यीकरण का कार्य दिया गया था। नगर आयुक्त के निर्देश पर विभागीय अधिकारियों के द्वारा 28 मार्च 2023 को किये जा रहे कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि फर्म द्वारा जानबूझ कर अधोमानक लगाये गये वाइड स्लाइडर को नही हटाया गया तथा मानक के अनुरूप कार्य नही किया जा रहा था। सामान्य अभियन्त्रण विभाग द्वारा दोनो फर्मों को दो बार नोटिस जारी की गयी कि कार्य में सुधार लाते हुये गुणवत्तापूर्ण कार्य कराया जाय तथा कई बार मौखिक रूप से कार्य में सुधार करने हेतु निर्देशित किया गया था, परन्तु उक्त दोनो फर्मो के द्वारा अपने कार्य में सुधार नही किया गया। नगर आयुक्त शिपू गिरि ने इसे काफी गम्भीरता से लिया गया जिसमें उनके द्वारा आदेशित किया गया कि शासकीय निर्माण नागरिकों के अत्यन्त मेहनत से कमाए गये टैक्स के पैसे से किया जाता है, अतः किसी भी प्रकार के कदाचार को सर्वोच्च गंभीरता पूर्वक लेते हुये जीरो टालरेन्स नीती के तहत इस पर कार्यवाही करते हुये मे0 एस0के0आर0 कम्पनी तथा मे0 जे0पी0 इंजीनियरिंग एण्ड कन्सट्रक्शन का जमानत धनराशि जप्त करते हुये पाॅच वर्षो के लिये काली सूची (ब्लैक लिस्टेड) में डाला गया।
