वाराणसी
कोतवाली पुलिस द्वारा गैर जमानतीय अधिपत्र के दो वारण्टियों को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट :मनोकामना सिंह
माननीय न्यायालय श्रीमान् मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट वाराणसी से प्राप्त गैर जमानतीय अधिपत्र सम्बन्धित मु0नं0- 765/3 राज्य प्रति नारायण वगैरह व धारा 9,27,29,34 वन संरक्षण अधिनियम थाना सारनाथ से संबंधित वारण्टी .लल्लू पुत्र पत्तू निवासी के.-3/3 गायघाट थाना कोतवाली वाराणसी व श्रीमान् ए.सी.जे.एम वाराणसी महोदय से प्राप्त गैर जमानतीय अधिपत्र सम्बन्धित मु0नं0-2626/22 सरकार बनाम श्री जी स्वीट्स एण्ड मिल्क के मालिक!/प्रोपाईटर प्रवीण यादव पुत्र भईया लाल यादव निवासी के.33/34 भाट की गली चौखम्भा थाना कोतवाली वाराणसी के नाम से जारी गैर जमानतीय अधिपत्र पर कार्यवाही करने हेतु थाना कोतवाली को प्राप्त हुआ | प्राप्त गैर जमानतीय अधिपत्र के क्रम में थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा गैर जमानतीय अधिपत्र के दो वारण्टी क्रमशः (1)लल्लू (70) पुत्र पत्तू निवासी के.-3/3। गायघाट थाना कोतवाली वाराणसी (2) प्रवीण यादव(33) पुत्र भईया लाल यादव निवासी के.33/34 भाट की गली चौखम्भा थाना कोतवाली वाराणसी को गुरुवार को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया गया | गिरफ्तार वारण्टियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही थाना कोतवाली द्वारा की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. उ0नि0 श्री सुनील कुमार गुप्ता चौकी प्रभारी गायघाट, थाना कोतवाली, कमिश्ररेट वाराणसी |
2. का0 योगेश कुमार , थाना कोतवाली कमिश्ररेट वाराणसी |
3. का0 केदारनाथ, थाना कोतवाली कमिश्ररेट वाराणसी |