Connect with us

वाराणसी

कॉलेज के लिए निकली छात्रा की होटल के रूम में मिली लाश

Published

on

परिजनों ने किसी अनहोनी के साथ हत्या की आशंका जताई

वाराणसी। जिले के मिर्जामुराद क्षेत्र के रूपापुर गांव के समीप बुधवार की शाम नेशनल हाईवे से सटे एक निजी होटल के रूम में कॉलेज के लिए निकली छात्रा की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इस बात की जानकारी जैसे ही होटल संचालक को हुई, उसने तुरंत इसकी सूचना मिर्जामुराद पुलिस को दी।

जानकारी के अनुसार, अल्का बिंद (उम्र 22 वर्ष) पुत्री चंद्रशेखर बिंद निवासी मेहंदीगंज (मिर्जामुराद) अपने घर से रूपापुर स्थित एक कॉलेज के लिए निकली थी। देर शाम तक घर नहीं पहुंचने पर परिजन उसे खोजते हुए कॉलेज पहुंचे, लेकिन वहां भी कुछ पता नहीं चला। इसके बाद परिजन गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचे। तभी पुलिस को देर शाम कॉलेज से महज 500 मीटर दूरी पर एक होटल के पीछे रूम में छात्रा का शव मिला, जिसकी सूचना ढाबा संचालक ने मिर्जामुराद पुलिस को दी।

Advertisement

सूचना पर डीसीपी आकाश पटेल, एडीसीपी वैभव बांगर, एसपी राजातालाब अजय श्रीवास्तव, मिर्जामुराद थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे। फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वॉड को भी बुलाकर जिस जगह छात्रा का शव मिला, वहां मौका मुआयना कराया गया। होटल के जिस रूम में छात्रा का शव मिला, वहां उसका शरीर कंबल से ढका हुआ था। सूत्रों के अनुसार, छात्रा के गले में कट का निशान था। परिजनों ने आशंका जताई कि छात्रा के साथ किसी अनहोनी की घटना हुई है। वहीं परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उन्हें रूम के अंदर जाने नहीं दिया और उसके बाद बिना दिखाए शव को मैजिक में लादकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतका एमएससी की छात्रा बताई गई। वह सुबह घर से कॉलेज के लिए निकली थी। दोपहर में उसने एक बार परिजनों को फोन किया था, लेकिन उस समय फोन नहीं उठ पाया। कुछ देर बाद जब परिजनों ने फोन मिलाया तो फोन बंद बताने लगा। जिस ढाबा के पीछे रूम में छात्रा का शव मिला, उस ढाबा के आगे-पीछे सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। देखने से पता चला कि छात्रा एक लड़के के साथ बाइक पर थी। वह ढाबा के पीछे रूम में कैसे गई, किसके सह पर गई, और ढाबा संचालक ने बिना कोई आईडी लिए रूम में कैसे जाने दिया – यह बड़ा सवाल बना हुआ है। घंटों तक पुलिस अधिकारी ढाबा संचालक से पूछताछ करते रहे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa