वाराणसी
कैंट रेलवे स्टेशन परिसर में सफाई और सुधार के लिए निगम और रेलवे अधिकारियों ने की बैठक

वाराणसी। कैंट रेलवे स्टेशन परिसर के बाहर गंदगी, भिखारियों और अन्य समस्याओं को लेकर नगर आयुक्त अक्षत वर्मा और स्टेशन निदेशक अर्पित गुप्ता के बीच बातचीत हुई। स्मार्ट सिटी कार्यालय में हुई बैठक में वाराणसी जंक्शन स्टेशन के तृतीय और द्वितीय प्रवेश द्वार पर बने मुख्य कूड़ेदान से नियमित कचरा उठाने, आवारा कुत्तों के टीकाकरण और भिखारियों को पकड़ने के लिए निगम की गाड़ियों की उपलब्धता पर चर्चा की गई।
बैठक में रेलवे कॉलोनी में ओपन एयर जिम बनाए जाने की योजना पर भी विचार किया गया। बैठक के बाद बुधवार को कैंट रेलवे स्टेशन परिसर में सफाई कर्मियों ने प्रतिदिन की तरह सफाई का कार्य किया। अधिकारियों ने कहा कि सफाई और सुधार से संबंधित निर्णयों को धरातल पर लागू होने में कुछ दिन समय लगेगा, लेकिन जब यात्रीगण बदलाव देखेंगे तभी उन्हें वास्तविक सुधार नजर आएगा।