वाराणसी
कुलपति प्रो.आनंद कुमार त्यागी की प्रेरणा से एनवायरनमेंट सैनिटेशन इंस्टीट्यूट, सुघड़, गांधी नगर, गुजरात एवं साबरमती आश्रम, अहमदाबाद, गुजरात के साथ एम ओ यू पर हस्ताक्षर किए गए
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी: जिसमे साबरमती आश्रम एवं एनवायरनमेंट सैनिटेशन इंस्टीट्यूट, सुघड़ के ट्रस्टी निदेशक जयेश भाई, अजीत भाई, किशन भाई, देवेंद्र भाई पारेख, प्रिया एवं मुंबई हाइकोर्ट के पूर्व जज ए एन त्रिपाठी उपस्थित रहे। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के आउटरीच निदेशक प्रो. संजय ने इन दोनों एम ओ यू के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत विश्विद्यालयों के प्रत्येक विभागों में संचालित पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों को इंटर्नशिप, फील्ड प्रोजेक्ट, अध्ययन यात्रा, एवं आउटरीच गतिविधियों में सहभागिता करना अनिवार्य है। अतएव, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के समस्त विभागों के विद्यार्थी इन दोनों संस्थाओं में इंटर्नशिप, फील्ड प्रोजेक्ट एवं आउटरीच गतिविधियां कर सकते हैं, यदि कोई विभाग अपने विद्यार्थियों हेतु अध्ययन यात्रा आयोजित कर महात्मा गांधी के दर्शन, एवं गांधी द्वारा प्रतिपादित रचनात्मक कार्यक्रमों को समझना चाहता है। रेन वाटर हार्वेस्टिंग, सफाई, स्वच्छता, पर्यावरण पर इंटर्नशिप एवं प्रोजेक्ट वर्क करना चाहता है एवं समुदाय के साथ जुड़कर सामुदायिक समस्याओं पर कार्य करना चाहता है तो वे इन संस्थाओं के माध्यम से कर सकते हैं। यहां उनको ठहरने की पूर्ण सुविधा एवं विषय विशेषज्ञों का पूर्ण मार्गदर्शन प्राप्त होगा।
इन संस्थाओं के विषय विशेषज्ञ भी महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में निर्धारित समय अंतराल पर पधार कर मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। जयेश भाई ने कहा कि इन दोनों संस्थाओं के द्वार काशी विद्यापीठ के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों हेतु खुले हुए है। विद्यापीठ के शिक्षक गण भी अवश्य यहाँ भ्रमण करें तथा महात्मा गांधी के विचारों का प्रसार करें तथा पर्यावरण, जन स्वास्थ्य , रेन वाटर हार्वेस्टिंग, सामुदायिक संगठन, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, इत्यादि विषयों पर शोध एवं नवाचार को बढ़ावा देने का कार्य कर सकते हैं।
