सियासत
किसान संगठन के प्रतिनिधियों से मिले केंद्रीय कृषि मंत्री, समस्याओं पर की चर्चा

केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को अपने आवास पर किसान संगठनों के प्रतिनिधियों से मिले। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने कृषि संबंधी समस्याओं पर चर्चा की और आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का समाधान केन्द्र और राज्य दोनों स्तरों पर किया जाएगा। इसके लिए वे राज्य सरकारों से भी बातचीत करेंगे।
मुलाकात के बाद शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कृषि से जुड़ी छोटी समस्याओं का समय पर समाधान होने से उत्पादन में 10 से 20 फीसदी तक वृद्धि हो सकती है। किसान संगठनों ने बताया कि किसानों तक सरकारी योजनाओं की जानकारी नहीं पहुंच रही है, सभी किसानों की फसलों का बीमा नहीं हो पा रहा, और जल जमाव से फसलों की उत्पादकता प्रभावित हो रही है।
इसके साथ ही, उन्होंने कहा कि अत्यधिक रसायनिक खाद और कीटनाशक के उपयोग से धरती को नुकसान हो रहा है, और किसान संगठनों ने इस समस्या के समाधान के लिए भी सरकार से मदद मांगी है।शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अब हर महीने के पहले मंगलवार को किसानों के साथ बैठक कर चर्चा की जाएगी।