वाराणसी
काशी विश्वनाथ मंदिर में अहिल्याबाई के योगदान को किया याद

वाराणसी। काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास द्वारा आज प्रातः 11 बजे माता अहिल्याबाई होल्कर की स्मृति में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर धाम परिसर में स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई और आरती तथा अर्चन के माध्यम से उनके अप्रतिम योगदान का पुण्य स्मरण किया गया।
माता अहिल्याबाई ने न केवल सनातन धर्म की चेतना को जीवित और सशक्त बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, बल्कि काशी विश्वनाथ मंदिर के पुनरुद्धार में भी उनका योगदान इतिहास में अमिट रूप से दर्ज है। आज के कार्यक्रम में मंदिर के आचार्य, न्यास के अधिकारी एवं कर्मचारियों सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
न्यास का यह सतत प्रयास है कि सनातन परंपरा के प्रेरणास्रोत महापुरुषों और मातृशक्ति की गौरवगाथा को संरक्षित, प्रचारित और जनमानस में जीवित रखा जाए। इसी उद्देश्य के तहत ऐसे आयोजनों के माध्यम से श्रद्धा, संस्कृति और चेतना की अलख निरंतर प्रज्वलित की जाती है।