Connect with us

वाराणसी

काशी विश्वनाथ धाम में नहीं मिलेगा प्लास्टिक सामान के साथ प्रवेश

Published

on

वाराणसी। श्रावण मास के दौरान काशी विश्वनाथ धाम परिसर में प्लास्टिक का उपयोग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। रविवार को मंडलायुक्त एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय बैठक में फैसला लिया गया कि, आने वाले कुछ दिनों में प्लास्टिक के किसी भी उत्पाद के साथ श्रद्धालुओं को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। दूध के पात्र से लेकर फूल-माला के पैकेट तक किसी भी तरह का प्लास्टिक पूरी तरह बैन रहेगा।

यह निर्णय दिसंबर 2024 में पारित ‘प्लास्टिक मुक्त धाम’ प्रस्ताव की समीक्षा के बाद लिया गया, जिसे अब सख्ती से लागू किया जाएगा। श्रद्धालुओं को पूजा सामग्री पर्यावरण अनुकूल पैकेजिंग में ही लानी होगी।

बैठक में श्रावण मास के दौरान उमड़ने वाली भारी भीड़, पूजा सामग्री की गुणवत्ता, दुकान पहुंच और शास्त्रियों को मिलने वाले पारिश्रमिक पर भी चर्चा हुई। शास्त्रियों ने रुद्राभिषेक हेतु मिलने वाले मात्र 150 रुपये पर आपत्ति जताई। मंडलायुक्त ने निर्देश दिया कि वर्तमान जीवनयापन लागत को देखते हुए नई दरों का प्रस्ताव जल्द तैयार किया जाए।

श्रावण मास (11 जुलाई से 09 अगस्त 2025) के दौरान प्लास्टिक प्रतिबंध को लेकर व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा। सोशल मीडिया, समाचार पत्र और स्थानीय चैनलों के माध्यम से श्रद्धालुओं को जागरूक किया जाएगा। मंदिर प्रशासन को नियमों के पालन के लिए पुलिस, पीएसी, सीआरपीएफ, एनडीआरएफ समेत सभी एजेंसियों के साथ समन्वय बनाकर काम करने के निर्देश दिए गए।

बैठक का समापन “ॐ नमः पार्वती पतये हर हर महादेव” के जयघोष के साथ हुआ। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण, डिप्टी कलेक्टर पवन प्रकाश पाठक, शंभूशरण, विशेष कार्याधिकारी उमेश कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa